Advertisment

दुश्मन देश के लड़के ने भारत की लड़की का दुबई में ऐसे जीत लिया दिल...जान कर बोल पड़ेंगे वाह

अगर राचेल रोज का पर्स खो जाता तो वो दुबई में मुश्किलों में घिर सकती थी. लेकिन पाकिस्तानी लड़का मोदासर खादिम ने पर्स चुराने की बजाय उसे खोज कर वापस कर दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
दुश्मन देश के लड़के ने भारत की लड़की का दुबई में ऐसे जीत लिया दिल...जान कर बोल पड़ेंगे वाह

पाकिस्तानी कैब ड्राइवर और भारतीय मूल की लड़की( Photo Credit : gulf news)

Advertisment

भले ही वो दुश्मन देश से आता हो...लेकिन वो एक नेक बंदा है...जिसने उसकी मदद की. घटना दुबई की है. यहां एक पाकिस्तानी ड्राइवर ने भारतीय मूल की लड़की राचेल रोज का पर्स उसे वापस किया. अगर राचेल रोज का पर्स खो जाता तो वो दुबई में मुश्किलों में घिर सकती थी. लेकिन पाकिस्तानी लड़का मोदासर खादिम ने पर्स चुराने की बजाय उसे खोज कर वापस कर दिया.

चलिए आपको पूरा माजरा समझाते हैं. भारतीय मूल की लड़की रोज 4 जनवरी को खादिम की कैब बुक की थी. वो अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने दुबई पहुंची थीं.

इसे भी पढ़ें:VIRAL: भगवान की तरह ही पूजनीय हैं हमारे किसान, इस भावुक वीडियो को देखने के बाद खड़े हो जाएंगे रोंगटे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोज दुबई जब पहुंची तो कैब बुक किया. लेकिन तभी उसकी दूसरी दोस्त ने भी टैक्सी बुक कर ली. जिसके बाद रोज पहली टैक्सी छोड़कर दोस्त वाली टैक्सी में बैठ गई. लेकिन रोज अपना पर्स लेना भूल गई.

रोज के पर्स में रेजीडेंट प्रूफ, दुबई की आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्डस और 20 हजार के करीब रुपए (1000 दिरहाम) थे.

और पढ़ें:Viral: महज 4 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गई 19 मंजिला इमारत, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

जब खादिम ने पर्स देखा तो चौक गया. उसने पर्स खोला तो उसमें आईकार्ड और कैश उसे दिखाई दिया. लेकिन उसने उसे लेने की बजाय पुलिस के पास इसकी शिकायत दर्ज की. पुलिस ने रोज को खोजकर खादिम से संपर्क कराया. खादिम ने सही सलाम सारे सामान के साथ रोज का पर्स उसे वापस कर दिया. रोज ने खादिम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि तुमने मुझे बड़ी मुसीबत से बचा लिया.

तो देखा ना आपने पड़ोसी मुल्क भले ही हमारा दुश्मन हो, लेकिन जरूरी नहीं कि वहां के सारे लोग खराब ही हो. इंसानियत हर जगह बसती है.

Viral News pakistan Dubai
Advertisment
Advertisment
Advertisment