महामारी कोविड-19 का कहर तो लगातार जारी है हर दिन नए नए केस देखने को मिल रहे है। ऐसे में न्यूजीलैंड में कोविड-19 के 9,392 नए मामले सामने आए है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी है।
कोविड को लेकर मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए सामुदायिक संक्रमणों में सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 3,388 मामले दर्ज किए गए।
वहीं समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया न्यूजीलैंड की सीमा पर कोविड-19 के 84 नए मामलों का पता चला।
वर्तमान में, न्यूजीलैंड के अस्पतालों में 398 कोविड -19 रोगियों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें सात लोगों को गंभीर देखभाल में रखा गया है। इसके अलावा मंत्रालय ने कोविड-19 से 9 और मौतों की भी सूचना दी।
महामारी की शुरुआत के बाद से न्यूजीलैंड ने कोविड-19 के कुल 1,019,292 मामलों की सूचना दी है।
बुधवार को प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि., अगर कोरोना को लेकर स्थिति ठीक रहती है तो हम 31 जुलाई के अवधि से पहले ही पर्यटन स्थल को खोलने के साथ-साथ सभी तरह की पाबंदियों को पूरी तरह से हटा देंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS