गोपाल खेमका हत्याकांड : बिहार के डीजीपी विनय कुमार बोले, दोषियों की गिरफ्तारी जल्द
नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा और ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था
इंग्लैंड को झटका, कप्तान साइवर-ब्रंट भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
सावन में विश्वनाथ मंदिर में आस्था का उमड़ेगा सैलाब, प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे सिर्फ मराठी भाषा के मुद्दे पर साथ आए हैं : संजय शिरसाट
'डियर क्रिकेट, अब इसे चांस मत देना', लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए करुण नायर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्याान दें...रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
बिहार में कानून-व्यवस्था संभालने में एनडीए विफल हुई : तारिक अनवर
भाजपा कभी नहीं चाहती दिल्ली की जनता के काम हों : अंकुश नारंग

तमिलनाडु में अस्पताल की बड़ी लापरवाही, प्रेग्नेंट महिला को चढ़ाया HIV पॉजिटिव खून, बिगड़ी हालत

तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है.

तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
तमिलनाडु में अस्पताल की बड़ी लापरवाही, प्रेग्नेंट महिला को चढ़ाया HIV पॉजिटिव खून, बिगड़ी हालत

तमिलनाडु में अस्पताल की बड़ी लापरवाही

इलाज के दौरान लापरवाही के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसे होते है जिससे कि मरीज की जान पर खतरा बन आता है. ऐसा ही कुछ मामला तमिलनडु के विरुद्धनगर से सामने आया है. राज्य के एक सरकारी अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल अस्पताल ने एक गर्भवती महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब गर्भवती महिला की सेहत बिगड़ने लगी और इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisment

इस खबर का खुलासा होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. अस्पताल के ब्लड बैंक के तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिला को एनीमिया की शिकायत थी, जिसके बाद उसे खून चढ़ाने की सलाह दी गई. इस दौरान उसे एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया. एक मरीज के रिश्तेदार ने रक्तदान किया था. ब्लड बैंक के जांचकर्ता ने खून की जांच की और उसे सुरक्षित बताया. इसके बाद ये संक्रमित खून गर्भवती महिला को चढ़ा दिया गया.

इस मामले पर मदुरै के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा, 'ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि HIV पॉजिटिव शख्स का रिकॉर्ड नहीं किया गया और गर्भवती महिला को चढ़ा दिया गया. जांच में दोनों HIV पॉजिटिव पाए गए हैं.'

बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला की हालत खराब है और इस बात की जांच की जा रही है कि संक्रमित खून किसी अन्य रोगी को भी क्या चढ़ाया गया है.

tamil-nadu pregnant HIV positive medical negligence
      
Advertisment