Advertisment

सिरसा में डेरा मुख्यालय के पास मीडियाकर्मियों पर समर्थकों ने किया हमला

डेरा के पांच से छह अनुयायियों ने मीडियाकर्मियों का पीछा किया और डेरा मुख्यालय के पास उन्हें रोककर प्रताड़ित किया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
सिरसा में डेरा मुख्यालय के पास मीडियाकर्मियों पर समर्थकों ने किया हमला

मीडियाकर्मियों पर डेरा समर्थकों ने फिर किया हमला

Advertisment

डेरा सच्चा सौदा (डीएसएस) के मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में रविवार को डेरा अनुयायियों ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया। डेरा के पांच से छह अनुयायियों ने मीडियाकर्मियों का पीछा किया और डेरा मुख्यालय के पास उन्हें रोककर प्रताड़ित किया।

हमलावरों ने मीडियाकर्मियों का कैमरा छीनने की कोशिश की और उसे नष्ट कर दिया। इस हमले में मीडियाकर्मियों को हल्की चोटें भी आई हैं लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें बचा लिया।

हालांकि, उपद्रवी मीडियाकर्मियों की कार लेकर चले गए। इस कार में उपकरण भी थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।

मीडियाकर्मी ने बताया, 'हमलोग कर्फ्यू में ढील देने के बाद लोगों के विज़ुअल्स बना रहे थे। कि तभी डेरा सच्चा सौदा आश्रम के बाहर खड़े लोगों ने पत्थर और लाठी से हमलोगों पर हमला कर दिया। हमारी कैमरा और लाइव यू भी छीन ले गया। साथ ही गाड़ी में तोड़ फोड़ की।'

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी पंचकूला में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था और मीडिया की ओबी वेन और गाड़ियों में आद लगा दी थी। 

डेरा समर्थकों की गुंडई पर पीएम मोदी की चेतावनी, हिंसा फैलाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा

Source : News Nation Bureau

Mediapersons attacked Dera Sacha Sauda Sirsas
Advertisment
Advertisment
Advertisment