मीडियाकर्मियों पर डेरा समर्थकों ने फिर किया हमला
डेरा सच्चा सौदा (डीएसएस) के मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में रविवार को डेरा अनुयायियों ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया। डेरा के पांच से छह अनुयायियों ने मीडियाकर्मियों का पीछा किया और डेरा मुख्यालय के पास उन्हें रोककर प्रताड़ित किया।
हमलावरों ने मीडियाकर्मियों का कैमरा छीनने की कोशिश की और उसे नष्ट कर दिया। इस हमले में मीडियाकर्मियों को हल्की चोटें भी आई हैं लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें बचा लिया।
हालांकि, उपद्रवी मीडियाकर्मियों की कार लेकर चले गए। इस कार में उपकरण भी थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।
मीडियाकर्मी ने बताया, 'हमलोग कर्फ्यू में ढील देने के बाद लोगों के विज़ुअल्स बना रहे थे। कि तभी डेरा सच्चा सौदा आश्रम के बाहर खड़े लोगों ने पत्थर और लाठी से हमलोगों पर हमला कर दिया। हमारी कैमरा और लाइव यू भी छीन ले गया। साथ ही गाड़ी में तोड़ फोड़ की।'
Was shooting when curfew was relaxed. Ppl outside Dera chased&beat us up with stones&batons. Snatched camera bag,Live-U&vehicle:Media person pic.twitter.com/OsOL8lY52Z
— ANI (@ANI) August 27, 2017
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी पंचकूला में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था और मीडिया की ओबी वेन और गाड़ियों में आद लगा दी थी।
डेरा समर्थकों की गुंडई पर पीएम मोदी की चेतावनी, हिंसा फैलाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा
Source : News Nation Bureau