/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/26/29-moin-qureshi.jpg)
मीट कारोबारी मोईन कुरैशी
भ्रष्टाचार के और काले धन के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीट कारोबारी मोइन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। आज (शनिवार) मीट कारोबारी की दिल्ली कोर्ट में पेशी होनी है। बता दें कि उन पर भ्रष्टाचार और काले धन के आरोपों में कई दिनों से पूछताछ चल रही थी।
इसके बाद आज यह गिरफ्तारी हुई है। मोइन कुरैश को मनी लांड्रिग एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। मोइन कुरैशी पर भ्रष्टाचार और कालेधन मामलों में सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।
#UPDATE: Moin Qureshi was arrested by Enforcement Directorate in Delhi, will be produced in court today.
— ANI (@ANI) August 26, 2017
प्रवर्तन निदेशालय मोइन के खिलाफ फेमा और पीएमएलए के तहत जांच की है। इसके अलावा मीट कारोबारी मोईन अपने वीआईपी संबंधो को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। मोइन को सीबीआई के पूर्व निदेशकों एपी सिंह और रंजीत सिन्हा का ख़ास बताया जाता था।
मीट कारोबारी मोईन कुरैशी को हाई कोर्ट से फटकार, देश लौटने का निर्देश
मोइन पर आरोप यह है कि उन्होंने और उनकी बेटी ने अमेरिका, ब्रिटेन के लंदन में महंगे सामानों की खरीददारी की और इसकी पेमेंट विभिन्न कंपनियो के जरिए की।
Source : News Nation Bureau