/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/20/47-SushmaSwaraj.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
हाफिज सईद को आंतकी सूची में डाले जाने के पाकिस्तान सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह एक अंतरराष्ट्रीय आंतकी है, जिसे कानून के दायरे में लाना वाजिब कदम है।
भारत ने कहा सईद को आतंकी करार दिए जाना आतंक के शिकार लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में उठाया गया तार्किक कदम है।
मंत्रालय ने कहा सईद और उसके संगठन के खिलाफ कार्रवाई करना तार्किक फैसला है। भारत ने कहा, 'हाफिज सईद लश्कर ए तैय्यबा और जमात उद दावा की मदद से पाकिस्तान के पड़ोदी देशों में आंतक फैलाने के लिए जिम्मेदार रहा है।'
He (Hafiz Saeed) is responsible for unleashing wave of terrorism against Pakistan's neighbours through LeT/ JuD and their affiliates: MEA
— ANI (@ANI_news) February 20, 2017
भारत ने कहा, 'आंतकवाद और हिंसक चरमपंथ की वजह से इस क्षेत्र के शिकार रहे लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में पाकिस्तान की तरफ से उठाया गया पहला तार्किक फैसला है।'
Effective action mandated internationally against him and his terrorist organisations and colleagues is a logical first step: MEA
— ANI (@ANI_news) February 20, 2017
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हाफिज सईद अंतरराष्ट्रीय आंतकी है जो मुंबई में हुए आंतकी हमले का मास्टरमाइंड रहा है।' पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले ही हाफिज सईद को एंटी टेरर एक्ट की सूची में डाला है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने सईद को आतंकी मानते हुए कार्रवाई की है।
संयुक्तर राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत में हाफिज सईद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी करार दिए जाने के लिए प्रस्ताव ला चुका है लेकिन चीन के विरोध की वजह से भारत की इस कोशिश को सफलता नहीं मिल पाई है।
HIGHLIGHTS
- आतंकी सूची में हाफिज सईद का नाम जोड़े जाने के पाक सरकार के फैसले का भारत ने किया स्वागत
- विदेश मंत्रालय ने कहा, हाफिज को आतंकी कहना, आतंक के शिकार लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में उठाया गया पहला कदम