मसूद को आतंकी करार देकर मुशर्रफ ने लगाई भारत के दावे पर मुहरः विदेश मंत्रालय

न्यूज नेशन से एक्सकलूसिव बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत के उस दावे को पुख्ता कर दिया है जिसमें कहा गया था कि मसूद अजहर आतंकी है।

न्यूज नेशन से एक्सकलूसिव बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत के उस दावे को पुख्ता कर दिया है जिसमें कहा गया था कि मसूद अजहर आतंकी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मसूद को आतंकी करार देकर मुशर्रफ ने लगाई भारत के दावे पर मुहरः विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप (फाइल फोटो)

न्यूज नेशन से विशेष बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत के उस दावे को पुख्ता कर दिया है जिसमें कहा गया था कि मसूद अजहर आतंकी है। मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व जनरल ने भी भारत के दावों पर मुहर लगा दी है।

Advertisment

स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान में जब जैश-ए-मोहम्मद पर बैन लगाया जा सकता है तो मसूद अजहर पर क्यों नहीं। मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का चीफ है। मुशर्रफ के खुलासे के बाद बीजेपी ने कहा है कि पाकिस्तान पूरी तरह अब बेनकाब हो चुका है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर में जुटा हुआ है।

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने न्यूज नेशन के साथ बातचीत में पाकिस्तान और आतंकी अजहर मसूद को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। पाकिस्तान में हो रहे बम धमाकों के लिए मुशर्रफ ने आतंकी मसूद अजहर को जिम्मेदार ठहराया था और साफ-साफ लहजे में कहा था कि वह आतंकी है।

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan china UN Pervez Musharraf Masood Azhar
      
Advertisment