इरमा तूफान का कहर जारी, विदेश मंत्रालय ने प्रवासी भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अमेरिका, वेनेजुएला, फ्रांस और नीदरलैंड्स में भारतीय दूतावास स्थानीय सरकार के साथ मिलकर प्रभावित भारतीयों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
इरमा तूफान का कहर जारी, विदेश मंत्रालय ने प्रवासी भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इरमा का कहर जारी (फाइल फोटो)

अमेरिका सहित कई देशों में इरमा तूफान के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा है वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और तमाम प्रभावित जगहों पर मौजूद प्रवासी भारतीयों के संपर्क में है।

Advertisment

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अमेरिका, वेनेजुएला, फ्रांस और नीदरलैंड्स में भारतीय दूतावास स्थानीय सरकार के साथ मिलकर प्रभावित भारतीयों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, 'हमारा दूतावास वेनेजुएला, नीदललैंड्स, फ्रांस और अमेरिका में लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वे वहां प्रवासी भारतीयों के संपर्क में हैं और स्थानीय सरकार के साथ मिलकर हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं।'

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश ने इमरजेंसी के हालात में संपर्क के लिए फोन नंबर भी ट्वीट किए हैं।

यह भी पढ़ें: UN में भारत की पाक को नसीहत, भूल जाए कश्मीर का ख़्वाब

पांचवीं कैटेगरी वाले हेरिकेन इरमा के कारण प्रभावित क्षेत्रों में 260 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। क्यूबा के कैमेग्वे आर्किपेलागो से टकराने के बाद इरमा तूफान फ्लोरिडा की ओर बढ़ चला है। कैरेबियाई द्वीप पर इस तूफान से कम से कम 19 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि हजारों घर तबाह हुए हैं।

फ्रांस ने कहा है कि उसके अधिकार वाले कैरेबियाई क्षेत्र में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 लापता हैं।

यह भी पढ़ें: रेयान स्कूल मर्डर केस: प्रिंसिपल सस्पेंड, शिक्षा मंत्री जावेड़कर ने कहा मिलेगा इंसाफ

HIGHLIGHTS

  • क्यूबा से टकराने के बाद फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है तूफान
  • अमेरिका, कैरेबियाई द्वीप, सहित कई और देश प्रभावित
  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रवासी भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Source : News Nation Bureau

MEA venezuela America Cuba Raveesh kumar IRMA
      
Advertisment