MCD चुनाव: जीत के बाद मनोज तिवारी ने केजरीवाल से पूछा, अब क्या वो जनता की ईंट से ईंट बजाएंगे?

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भारी जीत मिलने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर जमकर बरसे

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भारी जीत मिलने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर जमकर बरसे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
MCD चुनाव: जीत के बाद मनोज तिवारी ने केजरीवाल से पूछा, अब क्या वो जनता की ईंट से ईंट बजाएंगे?

दिल्ली के एमसीडी चुनाव में भारी जीत मिलने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर जमकर बरसे। मनोज तिवारी ने प्रख्यात कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता

Advertisment

सदियों की ठंढी-बुझी राख सुगबुगा उठी,
मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है,
दो राहसमय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।

के जरिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए पूछा, 'वो आंदोलन करने की बात कर रहे हैं क्या ये आंदोलन दिल्ली की जनता के खिलाफ होगा जिसने उन्हें नकार दिया है?'

केजरीवाल के बयान ईट से ईट बजा देंगे पर तीखा वार करते हुए मनोज तिवारी ने पूछा, 'क्या वो दिल्ली की जनता का ईट से ईट बजाएंगे?' मनोज तिवारी ने राइट टू रिकॉल के तहत अरविंद केजरीवाल से परिणाम आने के बाद इस्तीफा भी मांगा है।

आम आदमी पार्टी की हार पर तंज कसते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष तिवारी ने कहा जनता ने जिस पार्टी को 70 में से 67 विधानसभा सीटें दी उस पार्टी को इस बार 67 वार्ड तक नहीं मिले।

ये भी पढ़ें: बाहुबली बीजेपी की हैट्रिक, अन्ना हज़ारे ने कहा, कथनी और करनी में फर्क से हारी आप

मनोज तिवारी ने जीत के लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, 'ये जीत जितनी बड़ी है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है। हम जनता के आदेश को स्वीकार करते हैं। केजरीवाल पर मनोज तिवारी ने काम करने की जगह सिर्फ केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर दोष मढ़ने का भी आरोप लगाया।'

एमसीडी के अभी तक के रूझानों के मुताबिक बीजेपी को 181 सीटें, आम आदमी पार्टी को 46 और तीसरे नंबर की पार्टी कांग्रेस को 31 सीटें मिलती दिख रही है। बीजेपी ने इस बड़ी जीत को सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया है

ये भी पढ़ें: MCD हार पर मनीष सिसौदिया का बीजेपी पर करारा वार कहा- ईवीएम हैक करने की ट्रेंनिंग लेने के बाद जीत रही है चुनाव

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari Bhartiya Janata Party mcd results 2017
      
Advertisment