Advertisment

अरविंद केजरीवाल बोले, 'नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन काफी नहीं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर विपक्षी पार्टियां एक महागठबंधन बना भी लेती है तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने में मदद नहीं मिल सकती है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल बोले, 'नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन काफी नहीं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर विपक्षी पार्टियां एक महागठबंधन बना भी लेती है तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने में मदद नहीं मिल सकती है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे राजनीतिक ताकतों के एक साथ आने की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं। केजरीवाल ने कहा, 'देश की समस्या का समाधान करने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'मैं नहीं मानता कि समस्याओं का समाधान बस तमाम राजनीतिक पार्टियों के एक पार्टी के खिलाफ साथ आने भर से हो जाएगा।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस मामले में यह बस केवल ताकत की राजनीति होगी।'

और पढ़ें: 'दिल्ली में 115 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के मालिक हैं लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव' सुशील मोदी

केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर कई राजनीतिक पार्टियां एक साथ आ सकती हैं। उन्होंने कहा, 'जहां कोई मुद्दा है, कुछ पार्टियां एक साथ आ सकती हैं तो यह स्वागत योग्य है।'

केजरीवाल की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद द्वारा मोदी तथा बीजेपी से मुकाबले के लिए एक साझा मोर्चा बनाने के आह्वान के बीच आई है।

आपको बता दे कि दिल्‍ली में कल एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी योगेंद्र यादव ने 2 साल बाद केजरीवाल को पहली बार पत्र लिखा है।

दरअसल योगेंद्र यादव स्वराज अभियान के सदस्य और अरविन्द केजरीवाल के पुरानी साथी है। उन्होंने लिखा है कि अगर मुख्यमंत्री एमसीडी चुनाव हार जाते है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा।

और पढ़ें: योगेंद्र यादव की केजरीवाल को चिट्ठी, MCD चुनाव हारे तो इस्तीफा देना, EVM को दोष मत देना

HIGHLIGHTS

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा महागठबंधन भी नरेंद्र मोदी को रोकने में सक्षम नहीं होगी
  • केजरीवाल ने कहा कि मुद्दे राजनीतिक ताकतों के एक साथ आने की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं

Source : IANS

Narendra Modi arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment