नई दिल्ली: तीनों नगर निगमों में 23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पेश होगा बजट

नई दिल्ली: तीनों नगर निगमों में 23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पेश होगा बजट

नई दिल्ली: तीनों नगर निगमों में 23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पेश होगा बजट

author-image
IANS
New Update
MCD Civic

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली की तीनों नगर निगमों में इस महीने होने जा रहे बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। नवंबर महीने के आखिरी 10 दिनों में तीनों निगमों का बजट पेश हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस बजट सत्र में दिल्ली वासियों को कई राहत और तोहफे मिल सकते हैं।

Advertisment

हालांकि इस वर्ष बजट सत्र थोड़ा पूर्व शुरू हो रहा है, हालांकि निगम के अधिकारियों के अनुसार इसके पीछे कोई वजह नहीं है।

दक्षिणि दिल्ली नगर निगम का बजट सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा तो वहीं 25 नवंबर से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम का 26 नवंबर से बजट सत्र शुरू होगा।

यानी 23 से 26 नंवबर के बीच तीनों नगर निगम में निगमायुक्त द्वारा बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसको लेकर तीनों नगर निगम में सूचना एवं प्रचार निदेशालय बजट को तैयार करने में जुटे हुए हैं।

दिल्ली में आगामी वर्ष अप्रैल महीने तक नगर निगम चुनाव शुरू होने के कयास लगाए जा रहें हैं। इसके चलते चुनाव में बजट की घोषणाओं का फायदा उठाया जा सकता है।

वहीं 23 नंवबर को दोपहर 12 बजे दक्षिणी निगम की विशेष स्थायी समिति की बैठक भी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, निगमों की आर्थिक हालात को देखते हुए बजट सत्र के दौरान यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, बिना संपति कर को बढ़ाये ज्यादा से ज्यादा कर कैसे इकट्ठा किया जाए वहीं जो लोग संपत्ति कर जमा नहीं कर रहें हैं उनसे किस तरह कर लिया जाए।

हालांकि इन तारीखों के दौरान बजट पेश होने के बाद बजट में सुझाव और सुधार के तहत संशोधन किया जाएगा।

बीजेपी शासित एमसीडी यह कोशिश करेगी की बजट सत्र को पूरा कर आगामी चुनाव में निगम अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करेगी, जिसमें निगमों द्वारा लाई गई योजनाओं और आने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

दरअसल बजट पेश करने के बाद इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में करीब दो महीने का समय लग जाता है। फिर आदर्श आचार संहिता भी लागू हो सकती है। इसलिए कोई नई घोषणाएं भी नहीं हो सकती हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment