उत्तरी दिल्ली के महापौर ने ध्वज दिखाकर किया पशु एम्बुलेंस का शुभारंभ

उत्तरी दिल्ली के महापौर ने ध्वज दिखाकर किया पशु एम्बुलेंस का शुभारंभ

उत्तरी दिल्ली के महापौर ने ध्वज दिखाकर किया पशु एम्बुलेंस का शुभारंभ

author-image
IANS
New Update
Mayor of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

उत्तरी दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने आज आवारा पशुओं के लिए पशु एम्बुलेंस को निगम मुख्यालय से ध्वज दिखाकर शुभारंभ किया।

Advertisment

इस अवसर पर महापौर ने बताया कि, इन गाड़ियों में आवारा पशुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो उसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जैसे की पशुओं को उतारने व चढ़ाने के लिए गाड़ी में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है, पशु गाड़ी में विचलित ना हो उसके लिए मधुर धुन का भी प्रबंध इन गाड़ियों में है।

इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन, नेता सदन, छैल बिहारी गोस्वामी, उपाध्यक्ष स्थायी समिति, विजय भगत व निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने आगे बताया कि, इन गाड़ियों को विशेष तौर पर आवारा पशुओं के लिए ही बनवाया गया है।

स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बताया कि, उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा हर जोन के लिए एक-एक पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है, कुल 6 पशु एम्बुलेंस में से 5 निगम को प्राप्त हो चुकी हैं और एक का आज शुभारंभ किया गया है।

अब निगम के हर क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment