पूर्वी दिल्ली के महापौर ने अशोक नगर वार्ड का किया दौरा, आरडब्ल्यूए ने क्षेत्र में अवैध पार्किं ग पर दी जानकारी

पूर्वी दिल्ली के महापौर ने अशोक नगर वार्ड का किया दौरा, आरडब्ल्यूए ने क्षेत्र में अवैध पार्किं ग पर दी जानकारी

पूर्वी दिल्ली के महापौर ने अशोक नगर वार्ड का किया दौरा, आरडब्ल्यूए ने क्षेत्र में अवैध पार्किं ग पर दी जानकारी

author-image
IANS
New Update
Mayor of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

पूर्वी दिल्ली के महापौर द्वारा सोमवार को वार्ड संख्या 4 अशोक नगर वार्ड का दौरा किया गया, वहीं निरीक्षण के दौरान आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने महापौर को क्षेत्र में एक अवैध पार्किं ग के बारे में भी जानकारी दी।

Advertisment

इस दौरे में महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल के साथ स्थानीय पार्षद रजनी पांडे के साथ वरिष्ठ निगम अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने महापौर को बताया कि क्षेत्र में एक अवैध पार्किं ग चल रही है। वहीं उन्होंने महापौर को सुझाव दिया कि चूंकि क्षेत्र में पार्किं ग की समस्या है इसलिए इस अवैध पार्किं ग को वैद्य कर दिया जाये, इसके द्वारा पूर्वी निगम को कुछ आय प्राप्त हो सकेगी।

महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में बात करके पार्किं ग को वैध करने की संभावना पर विचार करेंगे।

क्षेत्र का दौरा करते समय महापौर ने स्थानीय लोगों से भी बात की। वहीं लोगों ने महापौर को बताया कि, क्षेत्र में डीडीए की खाली जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है।

लोगों ने महापौर से निवेदन किया कि यहां से अवैध कब्जा हटवाकर पार्क विकसित किया जाये, क्योंकि क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए एक भी पार्क नहीं है।

महापौर अग्रवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि, इस संबंध में डीडीए के उपाध्यक्ष से बात कर सकारात्मक परिणाम के लिए प्रयत्न करेंगे।

इसके अलावा महापौर ने बताया कि, अशोक नगर कॉलोनी अनाधिकृत कॉलोनी है, जिसे पी. एम उदय योजना के तहत नियमित किया जा चुका है। स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए मकानों की रजिस्ट्री के लिए डीडीए द्वारा जगह जगह कैम्प लगाये गये हैं।

महापौर ने लोगों से अपील कर कहा कि वे इस योजना का लाभ उठायें और अपने मकानों की रजिस्ट्ररी करवायें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment