बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आडवाणी पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों में से आडवाणी का नाम हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साजिश रची है।'
लालू के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कहा कि हो सकता है कि बयान में सच्चाई हो, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती सहित अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाया जाएगा।
आडवाणी और जोशी राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, क्योंकि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने आडवाणी पर तंज कसते हुए कहा कि सुनने में आ रहा था कि उनको (आडवाणी) राष्ट्रपति बनाया जाना था, यह फैसला आने के बाद तो नहीं बन पाएंगे।
उन्होंने बीजेपी पर अपने-पराये का भी ख्याल न रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि आडवाणी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में मुकदमा फिर से चलाए जाने की दलील दी थी।
आडवाणी, जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, आचार्य गिरिराज किशोर, अशोक सिंघल और विष्णु हरि डालमिया (विहिप) पर छह दिसंबर, 1992 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद गिराए जाने से पहले रामकथा कुंज में एक मंच से भाषण देने को लेकर मुकदमा चल रहा है।
और पढ़ें: ओवैसी बोले- बाबरी मस्जिद विध्वंस की घटना, गांधीजी की हत्या से भी गंभीर
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- लालू यादव के बयान पर विनय कटियार ने कहा कि हो सकता है कि बयान में सच्चाई हो
- लालू ने कहा था, राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों में से आडवाणी का नाम हटाने के लिए मोदी ने साजिश रची
- SC ने आडवाणी, जोशी, उमा और कटियार के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने के लिए कहा है
Source : News Nation Bureau