अयोध्या मामले पर राजनीति से बाज आएं BJP और कांग्रेस: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अयोध्या मसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस को सियासत नहीं करने की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अयोध्या मसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस को सियासत नहीं करने की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अयोध्या मामले पर राजनीति से बाज आएं BJP और कांग्रेस: मायावती

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अयोध्या मसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस को सियासत नहीं करने की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह बात लोगों को अच्छे से पता है कि बीजेपी केवल चुनाव के समय सियासी फायदे के लिए इस मुद्दे को उठाती है। मायावती ने कहा, 'मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसे उसी पर छोड़ देना चाहिए। कैसे और कब सुनवाई होती है और इस पर क्या फैसला आता है, इसे कोर्ट पर ही छोड़ देना चाहिए।'

गौरतलब है कि अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है, जिसे सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने 2019 के आम चुनाव तक टालने की अपील की है।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस को इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।' मायावती ने कहा कि बी आर अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह इस झांसे में नहीं आएंगे।

अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के चुनाव के बाद सुनवाई की अपील की खारिज

HIGHLIGHTS

  • मायवती ने बीेजेपी और कांग्रेस को अयोध्या मामले पर सियासत नहीं करने की नसीहत दी है 
  • मायावती ने कहा कि इस मामले को पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए

Source : News Nation Bureau

mayawati BJP And Congress Ayodhya Issue
      
Advertisment