logo-image

अयोध्या मामले पर राजनीति से बाज आएं BJP और कांग्रेस: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अयोध्या मसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस को सियासत नहीं करने की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए।

Updated on: 07 Dec 2017, 11:53 PM

highlights

  • मायवती ने बीेजेपी और कांग्रेस को अयोध्या मामले पर सियासत नहीं करने की नसीहत दी है 
  • मायावती ने कहा कि इस मामले को पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए

लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अयोध्या मसले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस को सियासत नहीं करने की नसीहत दी है। मायावती ने कहा कि इस मामले को सुप्रीम कोर्ट पर छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह बात लोगों को अच्छे से पता है कि बीजेपी केवल चुनाव के समय सियासी फायदे के लिए इस मुद्दे को उठाती है। मायावती ने कहा, 'मामला सुप्रीम कोर्ट में है और इसे उसी पर छोड़ देना चाहिए। कैसे और कब सुनवाई होती है और इस पर क्या फैसला आता है, इसे कोर्ट पर ही छोड़ देना चाहिए।'

गौरतलब है कि अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है, जिसे सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने 2019 के आम चुनाव तक टालने की अपील की है।

उन्होंने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस को इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।' मायावती ने कहा कि बी आर अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है लेकिन वह इस झांसे में नहीं आएंगे।

अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने 2019 के चुनाव के बाद सुनवाई की अपील की खारिज