नोटबंदी के मुद्दे पर राज्यसभा में चल रही कार्यवाही पर सरकार को घेरते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्यसभा में अाकर सफाई देने की मांग की।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की गाजीपुर रैली में पैसे देकर लाए गए लोग : मायावती
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री को नोटबंदी मुद्दे पर घेरा। जहां एक ओर मायावती ने प्रधानमंत्री से इस संवेदनशील मुद्दे पर राज्यसभा में आकर बहस करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर वित्तमंत्री अरूण जेटली पर चुटकी ली।
वहीं संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे पर साफ कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में जेपीसी जांच की मांग करती है। मायावती ने बीजेपी पर अपना कालाधन सफेद करने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का नोटबंदी का फैसला अहंकार भरा: बीएसपी अध्यक्ष मायावती
Source : News Nation Bureau