BSP उपाध्यक्ष ने PM मोदी को बताया 'गब्बर', मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता

मायावती ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी देने के चलते अपने करीबी सहयोगी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

मायावती ने प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी देने के चलते अपने करीबी सहयोगी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
BSP उपाध्यक्ष ने PM मोदी को बताया 'गब्बर', मायावती ने दिखाया बाहर का रास्ता

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी देने के चलते अपने करीबी सहयोगी जय प्रकाश सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Advertisment

जयप्रकाश सिंह ने राहुल गांधी को विदेशी और पीएम मोदी के लिए 'गब्बर' शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में जय प्रकाश सिंह को हटाने के पीछे केवल पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी बताई गई है।

बयान के अगले दिन ही मायावती ने जयप्रकाश सिंह को नेशनल को आर्डिनेटर और उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया था।

चूंकि उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी, मायावती ने गठबंधन की संभावना पर सार्वजनिक टिप्पणियों के खिलाफ वरिष्ठ नेताओं को चेतावनी दी और कहा कि ऐसी टिप्पणियों को अनुशासनहीनता माना जाएगा।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि गठबंधन बनाने का पूरी तरह शीर्ष नेताओं का ही रहेगा और पार्टी, देश और बीएसपी के हित में किए गए निर्णय को सभी को बताया जाएगा।

संभावित गठबंधन के बारे में कार्यकर्ताओंऔर नेताओं की टिप्पणियों को अनुशासनहीनता माना जाएगा। अनुशासन की मांग है कि इस तरह की टिप्पणियों से बचा जायेगा।

बीएसपी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के साथ सहयोग करना चाहता है, लेकिन कांग्रेस केवल एमपी में गठबंधन के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने लिया साथी की हत्या का बदला, 3 आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi mayawati BSP jaiprakash singh
      
Advertisment