स्विस बैंक में भारतीयों के धन में हुए 50 फीसदी की बढ़ोतरी पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
मायावती ने सीधे तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अब काले धन पर चुप क्यों हैं।
मायावती ने कहा, 'देश के लोग जानना चाहते हैं कि सरकार खासकर प्रधानमंत्री काला धन पर चुप क्यों हैं। क्या यह इसलिए है कि विदेशों में जिन लोगों ने पैसा जमा किया है वे बीजेपी से जुड़े हैं। जिसके कारण इतने कम समय में बीजेपी सबसे अमीर पार्टी के रूप में उभरी है।'
बीएसपी नेता ने कहा, 'उद्योगपति अपने व्यवसाय के लिए भारतीय बैंकों की मदद लेते हैं और फिर रुपये को बाहर जमा कर उन्हें मूर्ख बनाने के बाद भाग जाते हैं। देश के लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि क्यों नरेन्द्र मोदी की सरकार इसे रोकने में असहाय है?'
मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विकास के मुद्दों को किनारे कर दिया है और घृणा, सांप्रदायिक दुर्भावना और विभाजनकारी राजनीति के अपने असली एजेंडे पर वापस आ गई है।
मायावती ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के गठबंधन से बाहर निकलने में इन्हीं कारणों को जिम्मेदार बताया है।
उन्होंने कहा, 'लोग प्रधानमंत्री द्वारा काला धन को वापस लाने के किए गए वादे को फिर से याद दिला रहे हैं। इसलिए बीजेपी ने विकास के मुद्दों को किनारे कर अपने असली एजेंडे घृणा, सांप्रदायिक दुर्भावना और विभाजनकारी राजनीति पर वापस आ गई है। इसलिए जम्मू-कश्मीर में गठबंधन से वे अलग भी हुए।'
बता दें कि स्विस बैंक द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, तीन साल में स्विस बैंक में भारतीय के धन में लगातार बढ़ोतरी के साथ 2017 में पिछेले साल की तुलना में 50 फीसदी इजाफा हो गया है जो कि स्विस करेंसी में 1.02 अरब फ्रैंक है।
और पढ़ें: स्विस बैंक में अवैध जमा के लिए होगी कठोर दंडात्मक कार्रवाई: जेटली
Source : News Nation Bureau