तीन तलाक़ पर घिनौनी राजनीति कर रहे हैं पीएम मोदी: मायावती

मायावती ने कहा कि किसी भी धर्म के लोगों पर अपनी सोच और फ़ैसला थोपना बिलकुल भी उचित नहीं है

मायावती ने कहा कि किसी भी धर्म के लोगों पर अपनी सोच और फ़ैसला थोपना बिलकुल भी उचित नहीं है

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
तीन तलाक़ पर घिनौनी राजनीति कर रहे हैं पीएम मोदी: मायावती

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले तीन तलाक़ का मुद्दा गर्माता नज़र आ रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। मायावती ने कहा कि तीन तलाक़ के मसले पर घिनौनी राजनीति हो रही है और ये अनुचित और अति-निंदनीय है। तीन तलाक़ के मुद्दे पर मोदी को दखल देने की बजाय इसे मुस्लिम समुदाय के आम राय पर छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के लोगों पर अपनी सोच और फ़ैसला थोपना बिलकुल भी उचित नहीं है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: पीएम ने कहा, सिर्फ तलाक कहकर महिलाओं की जिंदगी बर्बाद करना अपराध

आपको बता दें कि सोमवार को बुंदेलखंड में महापरिवर्तन रैली को संबोधित करने के दौरान पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रिपल तलाक पर बोलते हुए कहा था कि जैसे अगर किसी हिन्दू महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई मार देता है तो उसे इस अपराध के लिए जेल की सजा होती है, उसी तरह मुस्लिम बहनों को भी फोन पर सिर्फ तलाक कहकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर देना भी अपराध है।

मोदी ने कहा था कि वो यह देखकर हैरान हैं कि कुछ राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए मुस्लिम महिलाओं को न्याय से वंचित करना चाहते हैं। इस पर जवाबी हमला करते हुए मायावती ने कहा है कि ऐसी घिनौनी चुनावी राजनीति देशहित में नहीं है।

Source : News Nation Bureau

mayawati Triple Talaq hindu UP Election 2017 muslim PM Narendra Modi
Advertisment