logo-image

मायावती ने सर्जिकल ऑपरेशन पर सेना को दी बधाई, केन्द्र सरकार पर लगाया देरी का आरोप

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर ये ऑपरेशन पठानकोट हमले से पहले किया गया होता तो शायद उरी अटैक से बचा जा सकता था।

Updated on: 30 Sep 2016, 07:32 PM

नई दिल्ली:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सर्जिकल ऑपरेशन की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई दी साथ ही केन्द्र सरकार के निर्णय की भी तारीफ़ की। हालांकि केन्द्र सरकार पर देर से एक्शन लेने का आरोप भी लगाया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर ये ऑपरेशन पठानकोट हमले से पहले किया गया होता तो शायद उरी अटैक से बचा जा सकता था।

गौरतलब है कि कल ही केन्द्र सरकार ने सभी पार्टियों की बैठक बुलाकर उन्हें सर्जिकल ऑपरेशन की जानकारी दी थी। जिसके बाद सभी पार्टियों ने केन्द्र सरकार के क़दम को सही ठहराते हुए अपना समर्थन दिया था।

ज़ाहिर है अपसी मतभेद भुलाकर सभी पार्टेयों ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सर्जिकल ऑपरेशन पर एकसुर में केन्द्र सरकार का समर्थन किया है।