बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए BHIM APP लॉन्च की है। ख़बरों के मुताबिक मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एप्प की लॉन्चिंग का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए किया है।
इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने तालकटोरा स्टेडियम में डिजी धन मेला आयोजन में डिजिटल पेयमेंट्स को आसान बनाने के लिए 'भारत इंटर फेस फॉर मनी' एप्प यानि BHIM APP लॉन्च की थी। इस ई-वॉलेट ऐप्प की लॉन्चिंग पर कहा था कि अब डिजिटल लेनदेन के लिए अब इंटरनेट समेत किसी भी अन्य चीज की ज़रुरत नहीं होगी और सिर्फ अंगूठे के माध्यम से ही ट्रांसेक्शन किया जा सकेगा।
और पढ़ें- जानिए क्या है BHIM APP? कैसे करता है काम?
बसपा का आरोप है कि केंद्र सरकार ने इस ऐप्प का नाम BHIM APP रखकर दलित वोटों को प्रभावित करने की कोशिश की है।
Source : News Nation Bureau