मायावती ने साधा भागवत पर निशाना, कहा- स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा है तो कमांडो सुरक्षा क्यों

मायावती ने कहा कि आरएसएस अब सामाजिक संगठन न रहकर राजनीतिक संगठन में तब्दील होता जा रहा है।

मायावती ने कहा कि आरएसएस अब सामाजिक संगठन न रहकर राजनीतिक संगठन में तब्दील होता जा रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मायावती ने साधा भागवत पर निशाना, कहा- स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा है तो कमांडो सुरक्षा क्यों

बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (फोटो- IANS)

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सेना को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें अपने स्वयंसेवकों पर इतना भरोसा है, तो तो सरकारी खर्च पर उन्होंने कमांडो सुरक्षा क्यों ले रखी है।

Advertisment

बीएसपी प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा, 'मोहन भागवत को अपने मिलिटेंट स्वयंसेवकों पर इतना ज्यादा भरोसा है, तो वह अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी खर्च पर विशेष कमांडो क्यों ले रखे हैं?'

मायावती ने कहा कि ऐसे समय में, जब सेना को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, मोहन भागवत का बयान सेना के मनोबल को गिराने वाला है। इसकी इजाजत उन्हें नहीं दी जा सकती।

उन्होंने आरएसएस प्रमुख से अपने बयानबाजी के लिए देश से मांफी मांगने को कहा।

इसे भी पढ़ेंः मोहन भागवत बोले- जितनी सेना मिलिट्री 6 महीने में तैयार करेगी, संघ 3 दिन में कर सकता है तैनात

मायावती ने कहा कि आरएसएस अब सामाजिक संगठन न रहकर राजनीतिक संगठन में तब्दील होता जा रहा है। उनके स्वयंसेवक सामाजिक सेवा को ताक पर रखकर पूरी तरह से बीजेपी के लिए चुनावी राजनीति करने में ही व्यस्त नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी का भागवत पर निशाना, कहा- सेना का 'अपमान' हर भारतीय का अपमान, RSS ने दी सफाई

गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, 'हम सैन्य संगठन नहीं हैं, मगर सेना जैसा अनुशासन हमारे अंदर है। अगर देश को जरूरत पड़े और देश का संविधान, कानून कहे तो सेना तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे। संघ के स्वयंसेवकों को लेंगे तो तीन दिन में तैयार हो जाएंगे। ये हमारी क्षमता है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

mayawati Mohan Bhagwat RSS
      
Advertisment