/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/28/40-mayawati1.jpg)
नोटबंदी को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार को जमकर घेरा। संसद भवन परिसर में उन्होंने कहा कि बीएसपी आक्रोश दिवस या भारत बंद के अलग-अलग पार्टियों के साथ तो शामिल नहीं है, लेकिन सरकार के फैसले के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी संसद के भीतर आवाज उठा रही है, बाहर भी उठा रही है, प्रेस कांफ्रेंस भी कर रही है। पीएम मोदी के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि केंद्र का यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया है हमारी पार्टी इसका विरोध करती है।
BJP is saying opposition has called for #BharatBandh, but in reality PM through his #DeMonetisation move already did this: Mayawati pic.twitter.com/rVe5jPlGB5
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम माफी मांगे। जमीन खरीदने वाली खबर को लेकर उन्होंने पीएम को घेरा और कहा कि बीजेपी ने कितनी जमीन खरीदी है पीएम उसका हिसाब दें।