/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/29/36-mayawati.jpg)
मायावती (ANI)
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम में 'रामजी' जोड़ने के यूपी सरकार के फैसले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये ये फैसला लिया है।
बीएसपी सुप्रीमो ने बीजेपी पर अंबेडकर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है कि बीजेपी दलितों की चिंता करने के बजाय उन पर अत्याचार कर रही है और अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम बदलकर डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर करने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी प्रशासनिक कार्यों में उनके नाम के साथ 'रामजी' शब्द के इस्तेमाल के निर्देश दिया गया है। 'रामजी' अंबेडकर के पिताजी का नाम था।
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, 'ये कदम सिर्फ फर्जी और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिये है। बाबा साहेब के अनुयायियों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है।'
This step is just for raking fake & cheap kind of popularity, while on the contrary Baba Saheb's followers are being inflicted with atrocities: BSP Chief Mayawati on UP govt's order to introduce the word ‘Ramji’ as middle name of Dr BR Ambedkar in all records of the state. pic.twitter.com/BDYOqOBqqh
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2018
मायावती ने कहा कि बाबा साहब अपना नाम बी आर अंबेडकर ही लिखते थे। साथ ही सवाल किया कि क्या पीएम मोदी का नाम भी पूरा लिखा जाता है।
संविधान के तैयार किये गए ड्राफ्ट में बाबासाहेब ने अपने हस्ताक्षर किये हैं जिसमें उन्होंने डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर लिखा है।
और पढ़ें: अन्ना ने तोड़ा अनशन, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने पिलाया जूस
Source : News Nation Bureau