logo-image

मायावती ने एनटीपीसी हादसे को बताया बीजेपी सरकार की लापरवाही का नतीजा

एनटीपीसी में ये हादसा बुधवार को हुआ था। जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी साथ ही दर्ज़नों लोग झुलस गए थे।

Updated on: 06 Nov 2017, 08:07 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने रायबरेली के ऊंचाहार में स्थित एनटीपीसी संयंत्र में हुआ हादसे के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार बताया है। बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये घटना बीजेपी की लापरवाही का नतीजा है।

बता दें कि एनटीपीसी में ये हादसा बुधवार को हुआ था। जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी साथ ही दर्ज़नों लोग झुलस गए थे। 

मायावती ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, 'प्रदेश सरकार जनहित और जनकल्याण के मामले में घोर लापरवाह बनी हुई है। अस्पतालों में इलाज़ के आभव में हज़ारों लोग रोज अपनी जान गंवा रहे हैं।'

मायावती ने आरोप लगाया, 'रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में भयानक विस्फोट और उसमें व्यापक जान-माल की हानि बीजेपी सरकारों की घोर आपराधिक लापरवाही का नतीजा है। केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों व गलत कार्यप्रणली के कारण इंसान की जान की कीमत जानवरों से भी सस्ती हो गई है।' 

मायावती ने एनटीपीसी हादसे में मारे गए 32 लोगों और दर्जनों घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा, 'सरकार के मंत्री केवल विवादित और गैर जिम्मेदाराना बयान देने में ही व्यस्त हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मामले में भी बीजेपी सरकारों की कोताही से जनता का जीवन दूभर होता जा रहा है।'

INX मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कार्ती चिदंबरम को नहीं दी राहत