/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/05/pjimage-24-24.jpg)
पाकिस्तानी मौलाना कौकब नूरानी( Photo Credit : Social media)
भारत के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पाक में संक्रमण के 85,000 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जबकि करीब 1800 लोगों की इससे मौत हो गई है. उधर पाकिस्तानी मौलाना कौकब नूरानी (Kaukab noorani ) ने कोरोना वायरस को मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बता दिया है. नूरानी का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें वो इस वायरस को यहूदियों की साजिश बता रहे हैं और लोगों से इलाज के लिए अस्पताल न जाने की भी अपील कर रहे हैं.
मौलाना कौकब नूरानी को इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि कोरोना वायरस को यहूदियों ने पैदा किया है और अब वे ही इसकी वैक्सीन बना रहे हैं. कौकब ने न सिर्फ इसे मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बताया बल्कि उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए न जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना यहूदियों की साजिश है और वे इसकी वैक्सीन बनाकर उसमें एक चिप डाल रहे हैं.
It is because of mullahs like these that Pakistan hasn't even been able to rid itself polio virus. And this guy isn't just some ordinary mullah, he is considered one of the country's leading 'religious scholars'. Says Covid-19 vaccine will contain a chip to control your mind... pic.twitter.com/OaZASBzbW2
— Bilal Farooqi (@bilalfqi) June 3, 2020
मुसलमानों को वैक्सीन से कंट्रोल करेंगे
मौलाना ने आगे कहा कि जब यहूदियों की बनाई ये वैक्सीन मुसलमानों या किसी भी इंसान के शरीर में प्रवेश करेगी तो वो चिप भी अंदर चली जाएगी. इस चिप से मुसलमानों का मिजाज कंट्रोल किया जाएगा. आप क्या करने वाले हैं और क्या सोच रहे हैं सब यहूदियों को पहले से ही पता होगा. नूरानी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों को मरीजों को मारने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी लेडी ने पाकिस्तान में रहकर मचाया हंगामा, जानें क्यों है चर्चा में
अस्पताल न जाएं लोग
मौलाना ने लोगों से कहा कि अगर आप संक्रमित हो भी जाएं तो अस्पताल न जाएं, अगर वहां गए तो वापस नहीं आ पाएंगे. डॉक्टर वहां आपको वेंटिलेटर पर चढ़ाकर मार देंगे, ये लोग घरवालों को मिलने भी नहीं देते क्योंकि वो इससे इनका काला सच दुनिया के आगे आ जाएगा. कौकब नूरानी के मुताबिक यहूदी कोरोना संक्रमण के जरिए दुनिया को कंट्रोल करना चाहते हैं. मौलाना ने कहा कि यहूदी जल्द ही एक करेंसी लाने वाले हैं जिसके जरिए ये लोग पूरी दुनिया पर कब्ज़ा कर लेंगे.
Source : News Nation Bureau