
राजस्थान के बीकानेर में तूफान ने दी दस्तक (फाइल फोटो)
राजस्थान के बीकानेर में सोमवार को आंधी-तूफान ने दस्तक दे दी है। बीकानेर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आसमान बादलों से घिर गया है और तेज हवाएं चल रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत देश के 13 राज्यों में तूफान विकराल रूप ले सकता है। 8 और 9 मई को आंधी विकराल रूप दिखा सकती है। मौसम विभाग ने आंधी को लेकर 13 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।
खराब मौसम की आशंका को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।
राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 7 और 8 मई को स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है।
मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर और अलवर में फिर से तूफान आने की चेतावनी दी है।
#WATCH Massive sandstorm hits Bikaner's Khajuwala, in Rajasthan pic.twitter.com/YZV4X3GyTl
— ANI (@ANI) May 7, 2018
इसे भी पढ़ें: झारखंड में एक और क्रूर वारदात, नाबालिग से रेप के बाद जिंदा जलाया
Source : News Nation Bureau