मुंबई के कुर्ला में एक सोसायटी में लगी आग, 20 मोटरसाइकल जलकर हुईं खाक

मुंबई के कुर्ला (Kurla) में नेहरू नगर (Nehru Nagar) इलाके में एक आवासीय सोसायटी ( Residential Society) बुधवार सुबह भीषण आग की चपेट में आ गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां खड़ी 20 मोटर साइकिल (Motor Cycle) जलकर खाक हो गई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
mumbai

मुंबई के कुर्ला में एक सोसायटी में लगी आग( Photo Credit : twitter )

मुंबई के कुर्ला (Kurla) में नेहरू नगर (Nehru Nagar) इलाके में एक आवासीय सोसायटी ( Residential Society) बुधवार सुबह भीषण आग की चपेट में आ गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि वहां खड़ी 20 मोटरसाइकल (Motor Cycle) जलकर खाक हो गईं. आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के कई वाहन मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है. इस मामले में अभी और अपडेट आने बाकी हैं. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Fire break out mumbai residential society
      
Advertisment