Assam के सिल्चर में कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में भीषण आग, कई बच्चे अंदर फंसे

पुलिस अधिक्षक नोमल महत्ता विशाल भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायाजा लिया. एसपी ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है. 

पुलिस अधिक्षक नोमल महत्ता विशाल भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायाजा लिया. एसपी ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है. 

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
aag

जान बचाने के लिए खिड़की से कूदते बच्चे( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Assam silchar institute fire break out : असम के सिल्चर में एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बच्चे क्लासरूम में फंसे हुए थे. घटना की जानकारी पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. वहीं, फंसे बच्चों को बाहर निकालने की कवायद शुरू हो गई. जानकारी के मुताबिक, शहर से सटें शिलोंगपट्टि क्षेत्र के बसुधंरा कम्प्लेक्स के 4 मंजीला इमारत पर स्थित "निकाल इंस्टीट्यूट में शनिवार को भीषण आग लग गई. अचानक लगे इस अग्निकांड के चलते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इंस्टीट्यूट में आए छात्र छात्राएं अपने जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ने लगे कुछ छात्र तो खिड़की से बाहर निकलकर कूदने लगे. इसमें एक दो बच्चे घायल हो गए. घटनाक्रम को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत युवती को गंभीर हालत में उद्धार कर स्थानीय अस्पताल में इलाज के दाखिल किया. कुछ स्थानीय युवकों ने चार मंजीला इमारत में चढ़कर बाकि बचे लोगों को रेस्क्यू किया.

Advertisment

 भयानक इस अग्निकांड को लेकर इलाके में ट्रफिक समस्या भी चरमारा गई.वहीं, पुलिस अधिक्षक नोमल महत्ता विशाल भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायाजा लिया. एसपी ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है. वहीं लड़कियों को बगल की बिल्डिंग की छत पर सीढ़ी लगाकर नीचे उतारने की कोशिश की चल रही है. सीढ़ी भी इतनी बड़ी नहीं थी कि सीधे लड़कियां उससे उतर सकें. लड़कियों ने पहले अपने बैग फेंके और फिर नीचे उतरने लगीं. हालांकि, सीढ़ी छोटी होने की वजह से उनके पैर सीढ़ियों तक नहीं पहुंच रहे थे. लिहाजा, एक युवक सीढ़ी पर ऊपर चढ़ा और उसने लड़कियों को नीचे उतारने में मदद की.

Source : News Nation Bureau

assam massive fire assam fire Shillong Patti area massive fire in computer institute
      
Advertisment