Advertisment

म्यांमार में हिंदुओं की कब्रगाह पर बोला भारत, दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

म्यांमार हिंसा के दौरान 'हिंदुओं' को मारकर दफनाने की खबर पर भारत ने उम्मीद जताई है कि म्यांमार की सरकार न्याय करेगी और अपराधियों को उपयुक्त सजा देगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
म्यांमार में हिंदुओं की कब्रगाह पर बोला भारत, दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

म्यांमार में हिंदुओं के कब्रगाह पर भारत का जवाब (फाइल फोटो)

Advertisment

म्यांमार हिंसा के दौरान 'हिंदुओं' को मारकर दफनाने की खबर पर भारत ने उम्मीद जताई है कि म्यांमार की सरकार न्याय करेगी और अपराधियों को उपयुक्त सजा देगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं संबंधित विभाग अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।'

आपको बता दें कि पिछले दिनों म्यांमार की सेना ने कहा था, 'सुरक्षा बलों को रखाइन प्रांत में 28 हिंदुओं का शव मिला है, जिनकी हत्या अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) के आतंकियों ने की है।'

रवीश कुमार ने कहा कि भारत सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है। उन्होंने कहा, 'हम जोर देकर कहना चाहते हैं कि आतंकवाद को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है, जो इस लड़ाई में आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि सभी पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उनमें सुरक्षा की भावना पैदा हो और वह सामान्य स्थिति लौटें।'

उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के प्रति भारत ने अपनी चिंताओं से म्यांमार को रूबरू कराया है और कहा है कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दी जानी चाहिए।'

रवीश कुमार ने म्यांमार से बांग्लादेश पहुंचे रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद पर कहा कि हम बांग्लादेश से संपर्क में हैं।

और पढ़ें: रोहिंग्या से हमदर्दी जता कर घिरे वरुण गांधी, बीजेपी बोली- देश हित में नहीं है बयान

आपको बता दें की रोहिंग्या आतंकियों की ओर से 25 अगस्त को म्यांमार सेना के विरुद्ध किए गए हमले के बाद फैली हिंसा में लाखों रोहिंग्या को बांग्लादेश पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है।

रोहिंग्या लोगों ने खुद के सीमा पार करने के लिए म्यांमार की सेना, बौद्ध समुदाय के समर्थन, सेना द्वारा मारपीट, हत्या और गांवों को जलाए जाने जैसे क्रूर मुहिम को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन म्यांमार सेना का कहना है कि उसने केवल उग्रवादियों को ही निशाना बनाया था।

और पढ़ें: रोहिंग्या पर बांग्लादेश को राजनयिक और मानवीय समर्थन देता रहेगा भारत

HIGHLIGHTS

  • म्यांमार में हिंदुओं की कब्रगाह मिलने पर भारत ने कहा- उम्मीद है कार्रवाई होगी
  • रखाइन प्रांत में 28 हिंदुओं का कब्रगाह में मिला था शव, म्यांमार की सेना ने किया था दावा

Source : News Nation Bureau

Myanmar Mass grave INDIA rohingya crisis hindu Rakhine
Advertisment
Advertisment
Advertisment