अनंतनाग हमलाः शहीद सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद का फेसबुक पोस्ट हुआ वायरल

कश्मीर के अनंतनाग जिले में अचाबल में घात लगाकर बैठे संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अनंतनाग हमलाः शहीद सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद का फेसबुक पोस्ट हुआ वायरल

सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद डार

कश्मीर के अनंतनाग जिले में अचाबल में घात लगाकर बैठे संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले में छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जिसमें 32 वर्षीय सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद डार भी शहीद हो गए थे।

Advertisment

फिरोज अहमद डार को शुक्रवार की रात पुलवामा जिले के डोगरीपुरा गांव स्थित उनके परिवार के पैतृक कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

इसी दौरान उनके गांव और उनके विभाग के कई लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों का हूजूम भावुक कर देने वाला था।

और पढ़ेंः दार्जिलिंग हिंसा में 36 पुलिसवाले बुरी तरह घायल, गृह मंत्री राजनाथ ने सीएम ममता से की बात

फिरोज अहमद डार द्वारा 18 जनवरी 2013 को एक फेसबुक पोस्ट पर लिखे गए शब्द सभी को याद आ रहे थे। उन्होंने लिखा था, 'क्या आपने एक पल के लिए भी रुककर स्वयं से सवाल किया कि मेरी कब्र में मेरे साथ पहली रात को क्या होगा? उस पल के बारे में सोचना जब तुम्हारे शव को नहलाया जा रहा होगा और तुम्हारी कब्र तैयार की जा रही होगी।' डार ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा था, 'उस दिन के बारे में सोचो जब लोग तुम्हें तुम्हारी कब्र तक ले जा रहे होंगे और तुम्हारा परिवार रो रहा होगा...उस पल के बारे में सोचो जब तुम्हें तुम्हारी कब्र में डाला जा रहा होगा।'

जब फिरोज को लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर के बाहर इकठ्ठा हुए थे तब उनके परिवार और गांव वालों की आंखे नम थी।

फिरोज की दो बेटियां हैं। एक छह वर्षीय अदाह और दूसरी दो वर्षीय सिमरन है।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • अनंतनाग हमले में सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद डार हुए शहीद
  • अंतिम संस्कार के दौरान सभी को याद आई उनकी फेसबुक पोस्ट पर लिखी कविता 

Source : News Nation Bureau

facebook post of feroz Anantnag attack martyr feroz ahmad dar
      
Advertisment