14 फरवरी 2018 को पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. हिंदुस्तान ने पाक के अधिकृत कश्मीर में जमकर बमबारी की. खबरों की मानें तो भारत ने करीब 300 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, यह खबर सामने आने के बाद शहीदों के परिवारों में खुशी का माहौल है.
पुलवामा हमले में शहीद हुए हवलदार रामवकील के बेटे ने भारत द्वारा एलओसी पर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहिए. शहीद रामवकील के शांति पाठ में शामिल लोगों ने कहा कि कार्रवाई सही हुई, लेकिन और जल्दी होनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें: 12 मिराज विमानों ने पाकिस्तान में ऐसे गिराए 1000 किलो बम, सामने आया ये खतरनाक Video
वहीं, शहीद संजय कुमार के भाई शंकर ने कहा दिल को ठंडक पहुंची है. इमरान खान को सबक सिखाना जरूरी है. अभी तो और बड़े सर्जिकल स्ट्राइक की उम्मीद है. शहीद की मां ने रो-रोकर कहा कि संतुष्टि मिली है. बदला तो लेना चाहिए.
भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर एयर स्ट्राइक की, जिसमें करीब 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबरें सामने आई. पाकिस्तान में आतंकियों पर हमले को लेकर शहीदों के परिजन भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. देहरादून में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि कार्रवाई बेहतर है और लगातार होनी चाहिए, क्योंकि जब तक पाकिस्तानी सेना की कमर नहीं टूटेगी, आतंकवाद को खत्म करना मुश्किल होगा.
हालांकि शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेंद्र बिष्ट का यह भी कहना है कि कार्रवाई देर से हुई है, अगर यह पहले होती तो शायद देश के कुछ और बेटे शहीद होने से बचाए जा सकते थे.
वाराणसी में शहीद रमेश यादव के परिवार में भी एयरफोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुशी है. इस पर शहीद रमेश की मां का कहना है कि दिल मे पूरी ठंडक तब ही मिलेगी, जब पूरे पाकिस्तान पर तिरंगा लहराएगा.
भारतीय वायु सेना के पीओके पर हमला करने के बाद शहीद रमेश यादव की पत्नी ने कहा कि पति की 13वीं से पहले हुए इस हमले से उनके दिल मे लगी बदले की आग को ठंडक तो पहुंची है, लेकिन चैन तब ही मिलेगा, जब पूरे के पूरे आतंकवाद का सफाया हो जाएगा.
बता दें कि पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की और पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तबाही मचाने के पूरे कार्यक्रम की 5 सबसे बड़ी बातें, भारत में जश्न का माहौल
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर पुष्टि की कि वायुसेना के विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराएं हैं.
Source : News Nation Bureau