/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/16/93-SinghSingh.jpg)
अर्जन सिंह (फाइल फोटो)
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के मार्शल अर्जन सिंह का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इससे पहले शनिवार सुबह को उन्हें दिल्ली के सेना अस्पताल (आरएंडआर) में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और एयरफोर्स प्रमुख बीएस धनोवा ने अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) का दौरा किया था और उनसे मुलाकात की थी।
सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए दुख प्रकट किया। पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'मार्शल ऑफ एयरफोर्स अर्जन सिंह के दुखद निधन से पूरा भारत दुखी है। हम उनके श्रवश्रेष्ठ कार्यों के लिए हमेशा याद रखेंगे।'
India mourns the unfortunate demise of Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh. We remember his outstanding service to the nation. pic.twitter.com/8eUcvoPuH1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
Sad at demise of a great air warrior & Marshal of the Air Force Arjan Singh. Condolences to his family & IAF community 1/2 #PresidentKovindpic.twitter.com/j1Tlw2GWsI
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 16, 2017
पीएम ने 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध को याद करते हुए कहा, 'भारत उनके अद्वितीय नेतृत्व क्षमता को हमेशा याद करेगा।'
और पढ़ें: अर्जन सिंह, एक ऐसा पायलट जिसने सिर्फ 1 घंटे में छुड़ा दिए पाक के छक्के
अर्जन सिंह (98) को 1 अगस्त 1964 को वायुसेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। वह पहले वायुसेना प्रमुख थे जिन्हें पायलट रहते हुए सीएएस (चीफ ऑफ एयर स्टाफ) नियुक्त किया गया था। 1965 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
HIGHLIGHTS
- दिल का दौरा पड़ने से वायुसेना र्माशल अर्जन सिंह का निधन
- 1964 में सिंह को वायुसेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था
- सिंह को पहला और एकमात्र 5 स्टार रैंक ऑफिसर बनाया गया
Source : News Nation Bureau