मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में एक अनोखी शादी हुई है, जहां बीते डेढ़ दशक से एक व्यक्ति तीन प्रेमिकाओं के साथ लिव-इन में था और उसने अब कहीं जाकर धूमधाम से तीनों प्रेमिकाओं के साथ ब्याह रचाया। तीनों प्रेमिकाओं के छह बच्चे भी हैं।
अलीराजपुर के नानपुर गांव में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यहां के पूर्व सरपंच समरथ मौर्य ने अपनी तीन प्रेमिकाओं नान बाई, मेला और सकरी के साथ एक साथ शादी रचाई है।
समरथ ने बाकायदा शादी के लिए निमंत्रण कार्ड छपवाए और इसमें अपनी तीनों प्रेमिकाओं के नाम भी दर्ज किए, शादी हुई और उन तीनों प्रेमिकाओं के छह बच्चे भी बाराती बनकर शामिल हुए। यह तीनों प्रेमिका है समरथ के साथ बीते डेढ़ दशक से लिव-इन में रह रही थी। समाज के जानकार बताते हैं कि आदिवासी वर्ग के भिलाला समुदाय में लिव-इन में रहने और बच्चों के जन्म को बुरा नहीं माना जाता।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS