योगी सरकार उत्तर प्रदेश में विवाह पंजीकरण को अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है। सरकार के एक नये प्रस्ताव के बाद अब प्रत्येक विवाह के बाद पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने गुरुवार को पीटीआई को बताया, 'सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार देश में विवाह का पंजीकरण होना आवश्यक है।
और पढ़ेंः योगी कैबिनेट में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय करने के प्रस्ताव को मंजूरी
उत्तर प्रदेश की पूर्व सरकार (सपा) ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। जोशी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और इस मुद्दे को कैबिनेट बैठक में लाएंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक विवाह पंजीकरण अनिवार्य नहीं हुआ है।
चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau