शादी में रुपयों की जरूरत को लेकर हो रही परेशानी के बाद आरबीआई की तरफ से गाइडलाइन जारी हुई। इसके बावजूद कैश की किल्लत की वजह से शादी की तैयारियों में कई दिक्कतें हैं, लेकिन कोई न कोई इंतज़ाम तो करना ही पड़ेगा। इस खास रिपोर्ट में बताते हैं कि नोटबंदी और आरबीआई के गाइडलाइन जारी करने के बाद भी लोगों को क्या-क्या दिक्कतें हो रही हैं।
स्वाइप मशीन का किया इंतज़ाम
दिल्ली के गुलाटी परिवार में घर में शादी का माहौल है। ऐसे में शगुन देने के लिए स्वाइप मशीन का ही इंतज़ाम कर लिया है। घरवालों का कहना है कि किसी भी हालत में शादी तो होनी ही है। ऐसे में सीमित दायरे में ही किसी भी तरह से शादी करनी पड़ी।
क्रेडिट-डेबिट कार्ड का कर रहे इस्तेमाल
दिल्ली के ही सूद परिवार में नोटबंदी के बाद घर के सभी लोग परेशान थे, क्योंकि कुछ ही दिनों में बेटी की शादी है और घर में पैसा नहीं था। पिता बैंकों के चक्कर लगा-लगाकर थक गए थे। फिर भी उन्हें पैसा नहीं मिल रहा था, लेकिन RBI की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद जैसे ही बैंक गए, एक ही बार में पैसा मिल गया। हालांकि, शादी के बड़े खर्चे के लिए डेबिट और क्रेडिट का इस्तेमाल किया।
दामादों ने निभाई अहम भूमिका
पटना में रहने वाले चंद्रशेखर के घर में शादी है, पैसों की जरूरत है। टेंट वाले को पैसे देने हैं, सजावट का सामान खरीदना है। कैटरिंग का इंतज़ाम करना है, कपड़े-गहने सब जरूरी हैं। खरीददरी के लिए पैसे चाहिए। शादी के लिए ढाई लाख रुपये निकालने के लिए सख्त शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है। ऐसे में उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पैसों की दिक्कतों के बीच बेटी की शादी करनी पड़ी। घर के दामादों ने बड़ी भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर मुश्किलों का सामना किया और सब कुछ ठीक हो गया।
Source : News Nation Bureau