Advertisment

बिहार में होली के मौके पर गुलजार हुआ बाजार, मोदी मुखौटे की सबसे ज्यादा मांग

बिहार में होली के मौके पर गुलजार हुआ बाजार, मोदी मुखौटे की सबसे ज्यादा मांग

author-image
IANS
New Update
Market buzze

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में होली पर्व को लेकर बाजार सज गए है। सड़कों से लेकर मुहल्लों तक में अस्थाई दुकानें सजी हुई है। पिचकारी, मुखौटा, रंग, गुलाल से होली बाजार गुलजार हो गए हैं। बाजार में तो कई तरह की सामग्री हैं लेकिन सबसे अधिक मांग मोदी मुखौटा और म्यूजिकल पिचकारी की हो रही है।

राजधानी पटना सहित जिला मुख्यालय से लेकर शहर और कस्बों तक में होली बाजार सजे हुए हैं। पूरा बाजार आकर्षक पिचकारी, मुखौटे, टोपी, कपडे, वाटर बलून, रंग बिरंग का चश्मा, रंग और गुलाल से गुलजार हो गया है।

हर्बल गुलाल की डिमांड सबसे अधिक है। होली में हर वर्ष बच्चों से लेकर युवा तक तरह-तरह के मुखौटे पहनकर होली खेलते हुए नजर आते है। वहीं, इस साल सबसे ज्यादा बिक्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे का देखने को मिल रही है।

अब तो मोदी मुखौटा कई बाजारों से गायब हो गया है।

होली के बाजार में पिचकारियों के मामले में इस साल सबसे अधिक म्यूजिकल गन पिचकारी लोगों की पसंद बनी हुई है। इस पिचकारी में रंग के साथ ही गाना भी बजेगा। बटन दबाने के साथ ही यह चेंज भी हो सकते हैं। बैटरी से बजने वाली यह पिचकारी लोगों को खूब भा रही है।

पटना के कंकड़बाग के रितेश कुमार बताते हैं कि एक दिन में लगभग 50 म्यूजिकल गन पिचकारी बिक रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यह बिक्री जारी है। गुलाल उड़ाने वाले सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। वहीं छोटे बच्चों के लिए भी अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर्स आयरन मैन, स्पाइडर मैन, हल्क, बाघ, चिपांजी, गुरिल्ला की शक्ल के मुखौटे भी बाजार में मौजूद हैं।

होली को लेकर कदमकुआं में दुकान लगाए संतोष ने बताया कि इस बार हर्बल गुलाल की डिमांड भी खूब है। इसको लगाने से चेहरे पर कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा। वहीं इत्र गुलाल की भी अच्छी मांग है। फ्रूट गुलाल की रेट 200 रुपये के करीब हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment