logo-image

काट्जू ने दी चुनौती, कहा मुझसे लड़े MNS, देखता हूं कौन है बड़ा गुंडा

पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काट्जू भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर शुरू विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने एमएनएस प्रमुख राजठाकरे को गुंडा करार दिया है।

Updated on: 20 Oct 2016, 10:12 PM

नई दिल्ली:

पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काट्जू भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर शुरू विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने एमएनएस प्रमुख राजठाकरे को गुंडा करार दिया है।

काट्जू ने कहा 'एमएनएस के लोग गुंडे हैं, जिन्होंने अरब सागर का नमकीन पानी पिया है। मैं इलाहाबादी गुंडा हूं, जिसने संगम का पानी पिया है।'....'कलाकारों पर बहादुरी मत दिखाओ मुझसे दंगल करो फिर जुवनिया देखेगी कि सबसे बड़ा गुमडा कौन है।'

न्यूज नेशन से बातचीत में काट्जू ने इसे वोट बैंक की राजनीति करार देते हुए कहा, 'ये कुछ नही हैं.... ये वोट बैंक की राजनीति है... राजठाकरे भी बहुत बड़ा गुंडा है, जैसे बाल ठाकरे था, इसने पहले अटैक कराया, यूपी, बिहार के लोगो पर... टैक्सी ड्राइवर, चाय वालों को निशाना बनाया। ये सब एंटी नेशनल हैं। ये देश को तोड़ देंगे..
ये मल्टिप्लेक्स पर अटैक की धमकी दे रहे हैं,

ये गुंडे है, इनको समझ नहीं जा सकता हैं...इसलिए मैनें इन्हें चुनौती दी है।'