रिटायर्ड आर्मी जनरल के ट्वीट के बचाव में उतरे काटजू, सिंगर अभिजीत को बताया 'गधा'

जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को 'गधा' बताया है।

जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को 'गधा' बताया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रिटायर्ड आर्मी जनरल के ट्वीट के बचाव में उतरे काटजू, सिंगर अभिजीत को बताया 'गधा'

जस्टिस मार्कंडेय काटजू

जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को 'गधा' बताया है। दरअसल काटजू ने यह ट्वीट अभिजीत भट्टाचार्य के आर्मी जनरल को किए ट्वीट के बदले में किया है। अभिजीत ने एक ट्वीट से रिटायर्ड जनरल एचएस पनाग को बेइज्जत किया था।

Advertisment

पनाग ने जम्मू-कश्मीर में सेना के मानव ढाल का इस्तेमाल किए जाने पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि यह घटना इंडियन आर्मी और देश को हमेशा सालता रहेगा। इस ट्वीट पर उन्हें अपने फॉलोवर्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा था।

पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज मार्केंडेय काटजू ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल के ट्वीट पर लोगों की टिप्पणियां देखी। लोगों ने जनरल को ट्रोल किया था। बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने भी जनरल को बेइज्जत किया था।

और पढ़ें: एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लघंन, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

जिसके बाद भड़के काटजू ने गालिब की एक बात का हवाला देते हुए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'अगर कोई गधा आपको लात मारे, तो क्या आप भी उसे लात मारने लगेंगे।' उन्होंने इस ट्वीट में अभिजीत को टारगेट किया है।

अभिजीत ने ट्वीट में लिखा जनरल को लिखा था कि वे पाक सपोर्टर हैं, काश आप कश्मीर की गलियों में पीटे जाते और इसके बाद आपका रिएक्शन देखते बनता। हालांकि इस सबके बाद रिटायर्ड जनरल ने फिर एक ट्वीट किया जिसमें कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन इंडियन आर्मी को असंवैधानिक तरीकों को नहीं अपनाना चाहिए।

और पढ़ें: श्रीनगर में छात्रों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी, जवानों ने आंसू गैस छोड़े

Source : News Nation Bureau

markanday katju singer Abhijeet insulting tweet army general HS panag
Advertisment