बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र में शादी समारोह का खाना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। खाना खाने वाले कम से कम 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, अलौली के लड़ही गांव में महादलित टोला में युगेश्वर सदा की बेटी की शादी के मौके पर भोज का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुर्गा, चावल बनाया गया था। रात का भोजन मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोगों को खिलाया गया। खाना खाने के कुछ समय के बाद ही लोगों ने पेट दर्द, उल्टी की शिकायत की।
लोगों ने आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। बीमार होने वालों में अधिकांश नाबालिग बताए जा रहे हैं। एक-एक कर बच्चों को बीमार पड़ते देख आशंका जताई जा रही है कि बासी भोजन खाने से सभी फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए।
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) अमित अनुराग ने बताया कि अलौली के महादलित बस्ती में बच्चे बीमार पड़े हैं। प्रथम दृष्ट्या विषाक्त भोजन का मामला प्रतीत होता है। सभी का इलाज करवाया जा रहा है, सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS