छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने मिट्टी की जांच करने वाली दो मशीनों और एक वाहन में आग लगा दी है. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के बांदे पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने नदी में पुल बनाने से पहले मिट्टी की जांच करने वाली दो मशीनों में तथा एक वाहन में आग लगा दी.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा से लगे बांदे नदी पर पुल बनाने का फैसला किया है.
पुल बनाने से पहले वहां मिट्टी की जांच करने का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि गुरूवार को जब मजदूर काम कर रहे थे तब हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और डरा धमकाकर उन्हें भगा दिया. बाद में नक्सलियों ने दो ड्रिल मशीन और एक मेटाडोर में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. घटना के बाद क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है तथा आरोपियों की खोज की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक
- नक्सलियों ने लगाई वाहनों को आग
- घटना के बाद पुलिस दल मौके पर रवाना
Source : PTI