Advertisment

छत्तीसगढ़-महारष्ट्र बार्डर पर नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, जानिए क्या थी वजह

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा से लगे बांदे नदी पर पुल बनाने का फैसला किया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़-महारष्ट्र बार्डर पर नक्सलियों ने वाहनों में लगाई आग, जानिए क्या थी वजह
Advertisment

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों ने मिट्टी की जांच करने वाली दो मशीनों और एक वाहन में आग लगा दी है. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के बांदे पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने नदी में पुल बनाने से पहले मिट्टी की जांच करने वाली दो मशीनों में तथा एक वाहन में आग लगा दी. 
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा से लगे बांदे नदी पर पुल बनाने का फैसला किया है.

पुल बनाने से पहले वहां मिट्टी की जांच करने का कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि गुरूवार को जब मजदूर काम कर रहे थे तब हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और डरा धमकाकर उन्हें भगा दिया. बाद में नक्सलियों ने दो ड्रिल मशीन और एक मेटाडोर में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. घटना के बाद क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है तथा आरोपियों की खोज की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक
  • नक्सलियों ने लगाई वाहनों को आग
  • घटना के बाद पुलिस दल मौके पर रवाना

Source : PTI

Chattisgarh Maharashtra Border Naxalite Fired vehicles Naxalites with Armed
Advertisment
Advertisment
Advertisment