सूर्या एलियस उर्फ अशोक व उसकी पत्नी मालती (ANI)
ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नौ लाख के इनामी नक्सल दंपत्ति ने मलकानगिरी एसपी के समक्ष बुधवार को समपर्ण कर दिया है। एसपी मित्रभानु महापात्र ने बताया कि सूर्या एलियस उर्फ अशोक व उसकी पत्नी मालती पर इनाम घोषित है।
सूर्या एलिएस उर्फ अशोक नामक डीविजनल कमेटी के केडर नक्सली पर 5 लाख और उसकी पत्नी मालती जो एरिया कमेटी की केडर नक्सली है पर 4 लाख का इनाम घोषित है।
दोनों पर हत्या,हत्या के प्रयास एक्सचेंज ऑफ फायर, आम चुनाव के दौरान विघ्न डालने आदि के गंभीर मामले पुलिस में दर्ज हैं । दोनों आंध्र-ओडिशा बार्डर जोनल कमेटी में बीते 15 वर्षों से सक्रिय थे।
खबरों के मुताबिक दंपत्ति से पूछताछ के दौरान नक्सलियो से जुड़ी काफी अहम जानकारी पुलिस को मिल सकती है। फिलहाल दंपत्ति से जांच व खुफिया एजेंसी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
और पढ़ें: LIVE- मध्य प्रदेश- किसान आंदोलन हुआ उग्र, राहुल किसानों से मुलाकात करने के लिये रवाना
Source : News Nation Bureau