/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/16/sharad-pawar-19.jpg)
शरद पवार( Photo Credit : फाइल फोटो)
महाराष्ट्र की शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्य शिल्पी माने जाने वाले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि यद्यपि अनेक लोगों ने सोचा कि वह सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हो जाएंगे, लेकिन राज्य के लोगों, खासकर युवाओं ने ऐसा नहीं होने दिया. वह अपने गृह क्षेत्र बारामती में कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.
इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे. पवार के अपना भाषण शुरू करने से पहले ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस पर पवार ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘इससे पहले कि मैं अपना भाषण शुरू करता, उन्होंने (ठाकरे और अजित पवार) मुझे पुष्प गुच्छ थमा दिया...ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने मुझे रिटायर करने का निर्णय कर लिया है. मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है.'
उन्होंने कहा, ‘अनेक लोग सोचते थे कि मैं (सक्रिय राजनीति से) रिटायर हो जाऊंगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. असल में, महाराष्ट्र के लोगों और युवाओं ने ऐसा नहीं होने दिया.’ पवार ने अपने भाषण में यह भी कहा कि पूरी दुनिया में कृषि के तरीके बदल रहे हैं और नवोन्मेषी प्रयोगों से उत्पादन बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें:श्रीनगरः 26 जनवरी को थी बड़े आतंकी हमले की तैयारी, जैश के 5 आतंकी गिरफ्तार
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘भारत जैसे अधिक आबादी वाले देश में आम लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खेती और कृषि अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसीलिए, परिवर्तन लाने, सुधार करने और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. हमें यह सुनिश्चित करने की भी जरूरत है कि ये चीजें किसानों के द्वार तक पहुंचें.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us