जम्मू कश्मीर के शोपियां में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गया है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
दोनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ में जवानों के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में तीन आतंकी छुपे हुए हैं। जिसके बाद जवानों इलाके को घेर लिया।
कश्मीर के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल मुनीर खान ने बताया, 'वह एक घर में छुपा हुआ है और रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है।' मुठभेड़ के दौरान एक महिला की भी मौत हो गई है साथ ही छह लोग घायल हो गए हैं।
जैसे ही इसकी सूचना आतंकियों को मिली गोलीबारी शुरू हो गई। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau