रोटोमैक घोटालाः कोठारी के खिलाफ 12 अन्य मामले दर्ज, तीन अकाउंट भी अटैच

रोटोमैक कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग (आईटी) ने 12 मामले दर्ज किए हैं। विभाग ने आईटी एक्ट 1961 के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

रोटोमैक कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग (आईटी) ने 12 मामले दर्ज किए हैं। विभाग ने आईटी एक्ट 1961 के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
रोटोमैक घोटालाः कोठारी के खिलाफ 12 अन्य मामले दर्ज, तीन अकाउंट भी अटैच

विक्रम कोठारी (फाइल फोटो)

रोटोमैक कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग (आईटी) ने 12 मामले दर्ज किए हैं। विभाग ने आईटी एक्ट 1961 के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। कुल मिलाकर अभी तक कंपनी के खिलाफ 18 मामले दर्ज हो चुक हैं।

Advertisment

विभाग ने रोटोमैक कंपनी के तीन अन्य बैंक अकाउंट को भी अटैच कर दिया है। इससे पहले विभाग ने छह मामले 24 फरवरी को दाखिल किया था।

आयकर विभाग की तरफ से सभी छह चार्जशीट लखनऊ के स्पेशल कोर्ट में इनकम टैक्स एक्ट की कई धाराओं में दायर की गई थी। इससे पहले इस घोटाले में एजेंसी रोटमैक ग्रुप और इनके प्रमोटर के 4 अचल संपत्तियों को भी इस चार्जशीट में जोड़ चुकी है।

इसके साथ ही रोटोमैक ग्रुप के उत्तर प्रदेश के अलग-अलग बैंकों में 14 खातों को भी इसमें जोड़ा गया था। इन सारी संपत्तियों को चार्जशीट में बकाया टैक्स की वसूली के लिए जोड़ा गया है। अधिकारी के मुताबिक रोटोमैक कंपनी पर करीब 106 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है।

इसे भी पढ़ेंः विक्रम कोठारी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में 6 चार्जशीट दायर

बैंक से लोन लेकर उसे न चुकाने के मामले में रोटौमैक कंपनी के खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED)इस मामले की जांच कर रही है। रोटोमैक ग्रुप पर सात बैकों का करीब 3 हजार 695 करोड़ रुपये का लोन बकाया है जो उन्होंने नहीं चुकाया है।

कंपनी के प्रमोटर विक्रम कोठारी के खिलाफ बैंक आफ बड़ौदा की कानपुर रीजनल मैनेजर ने विक्रम कोठारी के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें 456 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की बात कही गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Rotomac Group Income Tax
Advertisment