/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/07/airindia-18.jpg)
केरल विमान हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर शाम एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया, जिसमें पायलट समेत 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अभी भी विमान में 60 लोग फंसे हुए हैं. एनआरएफ की टीम विमान में फंसे यात्रियों को निकालने में जुटी हुई है. सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इस विमान में करीब 10 बच्चे भी सवार थे.
केरल के कोझिकोड में विमान हादसा (Kozhikode airport plane crash) हो गया. कोझीकोड के करिपुर एयरपोर्ट पर विमान उतरने के दौरान रनवे पर फिसला घाटी में जा गिरा. घाटी में गिरते ही विमान के दो हिस्सों में बंट गया. दुबई से कोझिकोड यह विमान आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान में 182 यात्री सवार थे.
Relatives of passengers onboard Air India Express Flight (IX 1344) that crashed at Karipur International Airport, can contact the following Helpline Number for enquiries - 0495 - 2376901: Kozhikode Collector. #Keralahttps://t.co/8pz0Z00FYu
— ANI (@ANI) August 7, 2020
विमान हादसे के बाद दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन नबंरों 0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 पर फोन करके घायलों की जानकारी ली जा सकती है.
इस विमान हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं, केरल पुलिस का कहना है कि अब तक 35 घायलों को विमान से निकाला गया है और विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बाकि लोगों को खोजने का काम जारी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है.
#WATCH Kerala: Dubai-Kozhikode Air India flight (IX-1344) with 190 people onboard, skidded during landing at Karipur Airport today. (Video source: Karipur Airport official) pic.twitter.com/6zrcr7Jugg
— ANI (@ANI) August 7, 2020
इस विमान में सवार थे 10 नवजात
एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, दुबई से आ रहे इस विमान में दस नवजात और छह क्रू मेंबर समेत 184 यात्री सवार थे. राहत और बचाव कार्य के लिए कोझिकोड के लिए एक NDRF की टीम को रवाना किया गया है.
जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. यह प्लेन दुबई से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया. घाटी में गिरने के साथ ही प्लेन दो हिस्से में बंट गया. बताया जा रहा है कि केरल में भारी बारिश की वजह से रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और यह हादसा हो गया.
Source : News Nation Bureau