Advertisment

केरल हादसा : क्रैश विमान में अब भी 60 यात्रियों के फंसे होने की खबर

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर शाम एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया, जिसमें पायलट समेत 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
air india

केरल विमान हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर शाम एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया, जिसमें पायलट समेत 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अभी भी विमान में 60 लोग फंसे हुए हैं. एनआरएफ की टीम विमान में फंसे यात्रियों को निकालने में जुटी हुई है. सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इस विमान में करीब 10 बच्चे भी सवार थे. 

केरल के कोझिकोड में विमान हादसा (Kozhikode airport plane crash) हो गया. कोझीकोड के करिपुर एयरपोर्ट पर विमान उतरने के दौरान रनवे पर फिसला घाटी में जा गिरा. घाटी में गिरते ही विमान के दो हिस्सों में बंट गया. दुबई से कोझिकोड यह विमान आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान में 182 यात्री सवार थे.

विमान हादसे के बाद दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन नबंरों 0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 पर फोन करके घायलों की जानकारी ली जा सकती है.

इस विमान हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं. फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं, केरल पुलिस का कहना है कि अब तक 35 घायलों को विमान से निकाला गया है और विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बाकि लोगों को खोजने का काम जारी है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है.

इस विमान में सवार थे 10 नवजात

एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, दुबई से आ रहे इस विमान में दस नवजात और छह क्रू मेंबर समेत 184 यात्री सवार थे. राहत और बचाव कार्य के लिए कोझिकोड के लिए एक NDRF की टीम को रवाना किया गया है.

जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. यह प्लेन दुबई से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया. घाटी में गिरने के साथ ही प्लेन दो हिस्से में बंट गया. बताया जा रहा है कि केरल में भारी बारिश की वजह से रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और यह हादसा हो गया.

Source : News Nation Bureau

plane crash plane crash in kerala Kozhikode airport
Advertisment
Advertisment
Advertisment