New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/25/54-bus-Accident.jpg)
ओडिशा के अंगुल जिले में एक बस पुल के नीचे गिर गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में अन्य 30 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisment
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर अंगुल से करीब 20 किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारने के बाद बस पुल से नीचे गिर गई। घटना में मोटरसाइकिल सवार की भी मौत हो गई।
5 killed and 30 injured after a bus falls off a bridge in Odisha's Angul district. pic.twitter.com/gO8M8bbKNG
— ANI (@ANI_news) October 25, 2016
गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। बस अंगुल से अठमल्लिक जा रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।