पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को किया जा रहा है परेशान, गैस कनेक्शन काटा, इंटरनेट बंद

जो मेहमान राजनयिकों से मिलने आ रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है. यहां तक की कुछ सीनियर अधिकारियों के इंटरनेट सेवा को ब्लॉक कर दिया गया है.

जो मेहमान राजनयिकों से मिलने आ रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है. यहां तक की कुछ सीनियर अधिकारियों के इंटरनेट सेवा को ब्लॉक कर दिया गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों को किया जा रहा है परेशान, गैस कनेक्शन काटा, इंटरनेट बंद

indian embassy in Pakistan ( twitter: @IndiainPak )

भारत से दोस्ती की बात करने वाले पाकिस्तान का एक बार फिर से असली चेहरा सामने आया है. इस बार पाकिस्तान के नापाक हरकत के शिकार भारतीय राजनयिक बन रहे हैं. भारत के कई राजनयिकों को वहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहां उनके गैस कनेक्शन को काट दिया गया है. जो मेहमान राजनयिकों से मिलने आ रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है. यहां तक की कुछ सीनियर अधिकारियों के इंटरनेट सेवा को ब्लॉक कर दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर में एक भारतीय अधिकारी के घर घुसपैठिए के दाखिल होने की सूचना दी गई थी.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक मामला भारत के संज्ञान में आने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री के समक्ष इस मामले की जानकारी दी गई है. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी भारतीय राजनयिक ने इस तरह के मामले रिपोर्ट किए हैं.

इसे भी पढ़ें : सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के मंत्री को दिया करारा जवाब, कहा- 'गुगली' से आप खुद एक्सपोज हो गए

गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बनने के बाद उन्होंने कहा था कि वो भारत के साथ रिश्ते बेहतर बनाना चाहते हैं. करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास के दौरान इमरान खान ने कहा था कि भारत के साथ संबंधों में सुधार के मुद्दे पर उनकी सरकार, सेना और पाकिस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां एकमत हैं. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया था कि दोनों देशों के नेतृत्व की 'इच्छाशक्ति और सामर्थ्य' से कश्मीर सहित सभी मु्द्दों को हल किया जा सकता है. लेकिन इस तरह की खबर सामने आने से पाकिस्तान का दोहरा चेहरा सामने आ रहा है. 

Source : News Nation Bureau

imran-khan Sushma Swaraj indian diplomats indian diplomats harassment india envoy
Advertisment