बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि पीएम मोदी के हाथ और गला काटने वाले लोग भी मौजूद हैं।
राबड़ी देवी ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के हाल ही में दिये गए विवादित बयान का जवाब दिया है।
मंगलवार को पार्टी की एक बैठक में उन्होंने कहा, 'वो लोग कहते हैं, नरेंद्र मोदी पे उंगली उठाएंगे तो उंगली तोड़ देंगे, हाथ काट देंगे। काट के दिखाओ। पूरे देश के लोग, बिहार के लोग क्या चुप बैठे रहेंगे? यहां मोदी का हाथ काटने वाले, गला काटने वाले बहुत लोग खड़े हैं।'
राबड़ी देवी ने कहा, 'बिहार में नरेंद्र मोदी का गला और हाथ काटने वाले बहुत लोग हैं।'
सोमवार को बिहार के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के साथ विपक्षियों पर ऐसा बयान दिया।
उन्होंने कहा था, 'जिनकी मां खाना परोसती थी। नरेंद्र मोदी जी को खाना खिलाने बैठती थी। उस थाली में मां को ना बेटा और बेटे को न मां दिखाई देती थी। आज उस परिस्थिति से उठकर वो देश के पीएम बने हैं। गरीब का बेटा, उसका स्वाभिमान होना चाहिए। एक-एक व्यक्ति को इसकी इज्जत होनी चाहिए।'
और पढ़ें: बिहार BJP अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा- पीएम मोदी पर उठने वाली ऊंगली काट दें, विवाद बढ़ने पर दी सफाई
उजियारपुर से सांसद राय ने आगे कहा, '...उनकी ओर उठने वाली ऊंगली को, उठने वाले हाथ को...हम सब मिलके या तो तोड़ दें, जरूरत पड़ी तो काट दें।'
हालांकि उन्होंने बाद में सफाई भी दी कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया था और माफी भी मांगी थी।
और पढ़ें: हार्दिक पटेल बोले - कांग्रेस से मतभेद नहीं, आरक्षण पर फॉर्मूला मंजूर
Source : News Nation Bureau