यूपीः बरेली में ट्रक-बस की टक्कर के बाद लगी आग, 22 लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सड़क दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बरेली में एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई।

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सड़क दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बरेली में एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपीः बरेली में ट्रक-बस की टक्कर के बाद लगी आग, 22 लोग जिंदा जले

यूपीः बरेली में ट्रक-बस की टक्कर के बाद लगी आग, 17 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सड़क दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बरेली में एक ट्रक और बस की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही रोडवेज बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। इस दौरान बस में सवार लोगों की जलकर मौत हो गई।

Advertisment

बताया जा रहा है कि टक्कर होते ही बस में आग लग गई जिस कारण 22 यात्री जिंदा जल गए। बस दिल्ली के आनंद बिहार से गोंडा जा रही थी। पुलिस ने बताया कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रूपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की घोषणा की है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का पिछला दरवाजा बंद था। दरवाजा बंद होने के कारण यात्री बस के अंदर से तुरंत नहीं निकल सके और वे झुलस गए।घटना की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि बस गोंडा डिपो की थी। जलने के कारण कई यात्रियों के पहचान में भी दिक्कत हो रही है।

इसे भी पढ़ेंः आजमगढ़ में 6 साल की बच्ची के साथ हुआ रेप, खून से लथपथ मिली मासूम

HIGHLIGHTS

  • यूपी के बरेली में ट्रक-बस के बीच टक्कर के बाद लगी आग
  • आग लगने के कारण 17 यात्रियों की जिंदा जलकर हुई मौत

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh bus accident Bareilly
Advertisment